भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी जिनकी संख्या 179 है उनका वेतन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बाधित कर दिया गया है। बार बार अवगत कराने पर भी उनका वेतन निर्गत नहीं किया जा रहा। जिसके लिए वो पिछले 19 दिन से आंदोलनरत हैं।
बाद में हाईकोर्ट से आदेश लाने के बाद भी उनका वेतन निर्गत नहीं किया जा रहा। इसके लिए उन लोगों ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के समय ही एक अध्यापक कृष्णानंद सिंह उर्फ बंटी सिंह की तबियत बिगड़ गई।