scriptबलिया में डबल मर्डर से सनसनी, ग्रामीणों ने शवों को रखकर नेशनल हाइवे जाम किया | Patrika News
बलिया

बलिया में डबल मर्डर से सनसनी, ग्रामीणों ने शवों को रखकर नेशनल हाइवे जाम किया

बलिया में नए साल की शाम बुधवार को दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या हर दी गई। इस खबर के फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और नेशनल हाइवे जाम कर दिए

बलियाJan 02, 2025 / 09:45 am

anoop shukla

बलिया में बुधवार की देर रात विवाद में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। यह घटना नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव के पास हुई। प्रथम दृष्टया यह विवाद शराब पीने के दौरान शुरू हुआ उसके बाद हत्या की वारदात हो गई।सूचना के बाद मौके पर मौके पर एएसपी कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत पुलिस बल के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।पुलिस ने शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला

शराब पीने के दौरान दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले गोलू वर्मा पुत्र कन्हैया और लक्ष्मण गुप्ता का बेटा प्रशांत बुधवार की शाम कोटवा नारायणपुर-लट्ठूडीह मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचे थे। ग्रामीणों के मुताबिक वहां किसी बात को लेकर पड़ोस के गांव के किसी युवक से उनका विवाद हो गया। कहासुनी के बीच युवक और उसके साथ मौजूद अन्य ने गोलू और प्रशांत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पड़ोस के बक्सर (बिहार) के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

शवों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों शवों को घटनास्थल पर लाकर ग्रामीणों ने कोटवा नारायणपुर चट्टी पर चक्का जाम कर दिया। इससे बलिया-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। NH जाम करने की खबर फैलते ही ASP बलिया कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया।

Hindi News / Ballia / बलिया में डबल मर्डर से सनसनी, ग्रामीणों ने शवों को रखकर नेशनल हाइवे जाम किया

ट्रेंडिंग वीडियो