शराब पीने के दौरान दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला
जानकारी के मुताबिक नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले गोलू वर्मा पुत्र कन्हैया और लक्ष्मण गुप्ता का बेटा प्रशांत बुधवार की शाम कोटवा नारायणपुर-लट्ठूडीह मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचे थे। ग्रामीणों के मुताबिक वहां किसी बात को लेकर पड़ोस के गांव के किसी युवक से उनका विवाद हो गया। कहासुनी के बीच युवक और उसके साथ मौजूद अन्य ने गोलू और प्रशांत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पड़ोस के बक्सर (बिहार) के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शवों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों शवों को घटनास्थल पर लाकर ग्रामीणों ने कोटवा नारायणपुर चट्टी पर चक्का जाम कर दिया। इससे बलिया-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। NH जाम करने की खबर फैलते ही ASP बलिया कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया।