script25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है | you accept me i accept you | Patrika News
बालाघाट

25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है

25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है
इज्तेमाई शादी में अब तक 268 जोड़ों का हो चुका निकाह
मुफ्ती ए महाराष्ट्र ने की शिरकत, एकता का दिया संदेश

बालाघाटNov 18, 2024 / 08:32 pm

mukesh yadav

25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है

25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है

बालाघाट. प्रति वर्ष की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी बालाघाट की जानिब से इज्तेमाई शादी का इंतजाम किया गया। 17 नवंबर को अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी में सोसायटी की जानिब से 25 मुस्लिम नवयुवक-युवती जोड़ों का निकाह इस्लामी रस्मो रिवाज के तहत कराया गया। साथ ही निकाह कुबूल करने वाले तमाम मुस्लिम जोड़ों को सोसाइटी की जानिब से उपहार स्वरूप घर ग्रहस्थी की सामग्रियों का वितरण कर लंगर ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया।
इज्तेमाई शादी के 15 वे वर्ष में बालाघाट तशरीफ लाए मुफ्ती ए महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ सिब्ला ने अपनी बयान में इसी तरह की एकता का संदेश देते हुएए, इज्तेमाई शादी की तारीफ की। उन्होंने फिजूल खर्ची पर रोक लगाने और इस्लामी रस्मो के अनुसार निकाह को आसान बताते हुए, अजीमो शान तफरीर पेश की। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष सुहेल एजाज, रियाज गनी, आसिफ शेख, आसिफ राइन, मो. इमरान कुरैशी, रहीम खान, डॉ शकील खान, आदिल पटेल, भुरू भाई, मो यानिस मदार, मो अमीन शेख, इकबाल कुरैशी, फिरोज खान, इकबाल सादिक, अहमद खान सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की पहल
सोसायटी पिछले 15 वर्षो से यहां आयोजन किया जा रहा है। अब तक 268 निकाह संपन्न कराए जा चुके हैं। वहीं सोसायटी आगामी समय में इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने की बात कही गई है। इस तरह के निकाह कर फिजूल खर्ची पर रोक लगाने का संदेश भी दिया जा रहा है।
सेहरा गाते निकाली गई बारात
इज्तेमाई शादी की शुरुवात बारात रवांगी के साथ अंजुमन शादी हॉल से की गई। बारात बैहर चौकी, देवी तालाब रोड से मेन मार्केट होते हुए काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से जय स्तंभ चौक, वहां से बूढी अस्पताल मार्ग से बस स्टैंड, रानी अवंती बाई चौक होते हुए रजा चौक, जामा मस्जिद से वापस अंजुमन शादी हाल पहुंची। सोसाइटी की जानिब से मुस्लिम युवक युवतियों का निकाह संपन्न कराया गया।
इन जोड़ों ने कुबूला निकाह
इज्तेमाई शादी में 25 जोड़ों का निकाह कराया गया। इनमें शमीम बेगम हमराह आरिफ शेख, सकीना शेख हमराह तौकीर खान, सामिया खान हमराह अमीर खान, रुकसाना खान हमराह ताजिम शेख, सानिया खान हमराह शमीम खान, सानिया खान हमराह रफीक खान, नर्गिस कुरैशी हमराह शाहरुख खान, सना परवीन हमराह कासिम खान, रुबिया खान हमराह शेख शाहिद, आशमा कुरैशी हमराह जावेद कुरैशी, जिन्हर खान हमराह शेख नजीम, सना परवीन हमराह सैफ अली, रेशमा शेख हमराह मो यूसुफ खान, शाइन खान हमराह सकील बेग, अनम परवीन हमराह आदिल खान, शाहिश्ता अली हमराह सैय्यद इमरान, मुस्कान खान हमराह फैजान खान, गौसिया खान हमराह अरमान खान, सुमायला खान हमराह इरफान अली, केशर जहां हमराह अहमद खान, अन्जुम खान हमराह अफजल खान, सानिया परवीन हमराह सद्दाम कुरैशी, रुहीना परवीन हमराह शेख साबिर, आरजु खान हमराह मो तौसीफ कुरैशी और आस्मा शाह हमराह अशफाक खान के नामों का समावेश हंै। जिन्होंने इस इज्तेमाई शादी में निकाह कुबूल किया। इन पलों को सामाजिक लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया।

Hindi News / Balaghat / 25 मुस्लिम जोड़ों ने कहा निकाह कुबूल है

ट्रेंडिंग वीडियो