प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनिल पटले की ग्राम मंडई में शिवम ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है, जो रोजाना की तरह गुरुवार शाम को भी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह आसपास के दुकानदारों ने ज्वेलर्स शॉप की दीवार टूटी हुई दिखाई दी। उन्होंने दुकान संचालक अनिल पटले सूचना दी। संचालक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उन्हें चोरी का आभास हुआ। भीतर जाने पर सोने चांद के आभूषण चोरी होने पर उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना बैहर पुलिस को दी है। जहां बैहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई।
इस पूरे मामले को लेकर दुकान संचालक अनिल पटेल ने पुलिस को बताया कि बीती रात अज्ञात चोरो ने दुकान की दीवार तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पटले के अनुसार दीवार तोडकऱ चोरो ने दुकान के अंदर रखे चांदी के पायल, कटोरी, चम्मज सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी दुकानदार को पास ही स्थित पान दुकान के दुकानदार से मिली। सूचना दी कि दुकान की दीवार टूटी है। आनन फानन में उन्होंने दुकान पहुंचकर शटर खोलकर देखा तो पता चला कि दुकान से चोर चांदी के ज्वेलर्स की चोरी कर ले गए हैं। पटले ने बताया कि चोर लगभग तीन लाख रूपए के जेवरातो और सामानो की चोरी कर ले गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिनस्थ अमले को घटना स्थल की बारिकी से जांच करने और चोरी गए सामानों की जानकारी लेने कहा है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि चोरी कितने की हुई है। मामले में सभी एंगल से जांच की जाएगी और अज्ञात आरोपी का शीघ्र ही पता लगाया जाएगा।
रेवलसिंह बरडे, थाना प्रभारी