ग्रामीणों को गांव से एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो गांव के सभी हैंडपंप और कुए में पीने योग्य पानी नहीं है। ऐसे में अब नल-जल योजना के बंद रहने से सभी के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव के बाहर 1 किमी चलकर पानी लाना पढ़ रहा है।
ग्राम पंचायत नांदी
कुल वार्ड 17
परिवार 450
आबादी 2500
हैंडपंप 15
कुएं 06
नल कनेक्शन 230 इनका कहना है।
एक किमी दूर से पानी लाने में बहुत दिक्कत होती है। बीते दिनों से मोटर पंप खराब होने से गांव में पानी नहीं मिल रहा है। इसके लिए पंचायत बॉडी को बहुत बार बोला गया। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।
ओमप्रकाश राहंगडाले, ग्रामीण नांदी
नवीन बिसने, ग्रामीण नांदी
राजेश भरपाई, सचिव नांदी
विनोद कुंभरे सहायक यंत्री पीएचई कटंगी