उकवा. शासकीय हाई स्कूल कंदई में बुधवार को साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मंसाराम मड़ावी, विशेष अतिथि बुंदरसिंह मरावी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सत्र 2024-25 की नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। बताया गया कि 14 पात्र छात्र-छात्राएं आशीष धुर्वे, सुमित पंद्रे, योगेश मरावी, दिव्या मरकाम, पूजा पंद्रे, पूनम पंद्रे, रोशनी टेकाम, शानू धुर्वे एवं उमा भारती को साइकिल प्रदान की गई। पांच छात्र-छात्रएं अनुपस्थित होने के कारण उन्हें बाद में साइकिल वितरण की जाएगी।
कार्यक्रम में सुनील मातरे, सरवन सिंह उइके, जितेंद्र घोड़ेश्वर, दिलीप धुर्वे, लोकेश खरे, श्रीराम उइके, अंजूषा मरकाम, आकांक्षा खरे, श्वेता मरकाम, पंकेश देशमुख आदि उपस्थित थे।
चरेगांव. बालाघाट जनपद के ग्राम चरेगांव के शासकीय उमावि चरेगांव में भी बुधवार को कार्यक्रम कर बच्चों को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प माला चढकऱ किया गया। सरपंच मीना बिसेन के हस्ते 60 साइकिलें वितरित की गई। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पूरनलाल बिसेन एवं साइकिल वितरण प्रभारी आरती शर्मा ने बताया कि बच्चों को शासन से 60 साइकिलें आई है, जो वितरण करना है। पालक संघ के अध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं के माता पिता की उपस्थिति में सभी साइकिलें वितरित की गई। स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।