पिछले दिनों रुसिया परिवार की ओर से रविन्द्र रुसिया ने सीमांकन के लिए आवेदन लगाया था। जिसके आधार पर मशीन से सीमांकन के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया था। इस टीम में उकवा के राजस्व निरीक्षक कुलदीप टेकाम, वारासिवनी राजस्व निरीक्षक दिलीप डोंगरे, पटवारी सुरेश डहरवाल, शांतनु दुबे, अरविंद व शिवा पटले के साथ पुलिस अधिकारी शामिल रहे। जिन्होंने गत दोपहर से स्थल पर पहुुंच कर सीमांकन कार्य प्रारंभ किया।
राजस्व विभाग की टीम को सीमांकन का कार्य करते हुए देखकर बैगा परिवार के सभी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सामने आ गए। उन्होंने सीमांकन कार्य का कोई अधिक प्रतिरोध तो नहीं किया, लेकिन अपनी बस्ती के अंदर घुस कर सीमांकन करने से रोक दिया। जिस पर मशीन के माध्यम से सीमांकन कर रहे अधिकारियों ने भूमि के चारों दिशाओं पर पाइंट बनाकर भूमि का सीमांकन किया।
राजस्व टीम के अधिकारियों के अनुसार सीमांकन के आधार पर रिपोर्ट पर तैयार वरिष्ठों को सौंप दी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आंकलन के बाद स्पष्ट होगा कि सीमांकन में कितनी भूमि पर बैगा परिवारों का कब्जा निकलता हैं और उसमें से कितनी भूमि पर नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत कर योजना का लाभ दिया गया हैं।