बाजार में आज बरसेगा धन
धनतेरस के लिए सजा बाजार व्यापारियों में अच्छी खरीदारी की उम्मींदबाजार में तरह-तरह की स्कीम देकर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में व्यापारी वर्ग
बालाघाट. धनतेरस के साथ ही शुक्रवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। व्यापारी वर्ग के जानकारों के मुताबिक धनतेरस पर जिले में अच्छे कारोबार की उम्मीदे हैं। इसलिए उन्होंने भी ग्राहकों को लुभाने और अपने प्रतिष्ठान की ओर आकर्षित करने अच्छे से साज-सज्जा के साथ ही तरह-तरह की उपहार योजना और स्कीम लागू की है। गुरूवार को सुबह से व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार की वेरायटियों के सामान भरते और ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में जुटे नजर आए।
बाजारों में बढ़ी रौनक
धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर, सराफा बाजार, बर्तन दुकान, मोटरसाइकल की एजेंसियों, इलेक्ट्रानिक, गुड्स व कपड़ों इत्यादि सभी व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सभी धनतेरस में अच्छे व्यापार की उम्मीद संजोए हुए हैं। शहर के हीरो शोरुम संचालक अनुराग जायसवाल ने बताया कि लोगों ने पूर्व से ही वाहनों की बुकिंग करा ली है जो आज धनतेरस पर वाहन उठाएंगे। त्योहारी सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों के उत्साह के कारण पूर्व की अपेक्षा रौनक बढ़ गई है। शहर के गुजरी बाजार, इतवारी, सराफा, न्यू मार्केट सहित अन्य क्षेत्र जो आठ से नौ बजे बंद हो जाया करते थे वे अब रात्रि १२ तक खुले रहते हैं। हालाकि आचार संहित के कारण इससे अधिक समय तक बाजार खुले रखने की अनुमति नहीं है।
रोशनी से जगमगा रही दुकानें
धनतेरस पर लोग इलेक्ट्रानिक साज-सज्जा व रोशनी वाले उपकरण भी खरीदते हैं। इस इलेक्ट्रानिक दुकानों में भी विशेष तरह की साज-सज्जा दिखाई दे रही है। शाम होते ही इलेक्ट्रानिक दुकानदार सीरीज, रंग-बिरंगी रोशनी देने वाले बल्ब, चाइना आइटम इत्यादि से दुकान रोशन कर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
ज्योतिषियों के मत
धनतेरस को लेकर ज्योतिषाचार्यो ने खरीदी का शुभ मुहूर्त और क्या खरीदना है बताया है। नवेगांव के ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश दुबे और पंडित अरविंद तिवारी के मुताबिक धनतेरस के दिन योग बन रहा है। इस दिन सोना-चांदी, भवन, भूमि, वाहन, मशीनरी, यंत्र, रत्न, सोने चांदी की प्रतिमांए सहित सभी प्रकार की चल-अचल संपत्ति खरीदना करना शुभ होगा।
Hindi News / Balaghat / बाजार में आज बरसेगा धन