मंगलवार की रात्रि ठिठुरन के बीच युवा मौज-मस्ती और डीजे की धुन पर थिरकते दिखाई दिए। महिलाओं और युवतियों में भी नए वर्ष का उत्साह पुरे शबाब में था। जिन्होंने घर व चौराहों में तंबु के नीचे जश्न मनाया। देर रात्रि के बाद युवा जश्न के साथ शराब के जाम छलकाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए।
शहर के समीपस्थ वाटनिकल, मोती तालाब, गोंगलई घाट आदि स्थानों में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ नजर आई। इसके अलावा शहर के जागपुरघाट, बजरंग घाट, गांगुलपारा सहित अन्य छोटे स्पॉटो में सैकड़ों लोगों ने परिवार के साथ पिकनीक मनाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।
2024 को विदा और नूतन वर्ष 2025 की धूम में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुरे वक्त मुस्तैद दिखाई दी। अवंती बाई चौक, बस स्टैंड में कोतवाली पुलिस ने करीब 9.30 बजे से ही सख्ती के साथ दुकाने बंद करानी शुरु कर दी थी। इसके अलावा सुबह सभी पिकनिक स्पॉट व उद्यानों में पुलिस गस्ती नजर आई।