दरअसल, बैहर स्थित क्लीनिक में 23 दिसंबर को बीएमओ कार्यालय की टीम ने छापा मारकर क्लीनिक में ताला लगा दिया था। टीम के साथ छापा मारा था। जिसके बाद क्लीनिक में ताला मारकर चाबी अपने पास रखा लिया था। इसके बाद चाबी वापस करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत क्लीनिक के संचालक डॉ दिनेश कुमार मरकाम ने की थी।
लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते 2 जनवरी को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे पिता प्रवीण जैन और पुत्र प्रिंस को रिश्वत लेत हाथों पकड़ा था। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।