मारपीट के आरोप में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार
बालाघाट ब्रेकिंग-
मारपीट के आरोप में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार
लालबर्रा पुलिस ने बालाघाट स्थित निवास से किया गिरफ्तार
लालबर्रा पुलिस ने बालाघाट स्थित निवास से किया गिरफ्तार
बालाघाट. धान उपार्जन कर्मचारी से मारपीट के मामले में लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुजारे को गिरफ्तार किया है। रविवार की दोपहर करीब एक बजे लालबर्रा पुलिस जिला मुख्यालय के गोंदिया रोड स्थित मुंजारे निवास पर पहुंची। यहां से कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लालबर्रा थाने ले जाया गया। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर मुंजारे समर्थकों का हुजूम रहा। जिन्होंने पुलिस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। गिरफ्तारी होने तक मौके पर गहमा-गहमी का माहौल रहा।
बता दें कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के पति है। वे अपने समर्थकों के साथ 27 दिसंबर को लालबर्रा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुंजारे का कहना था कि किसानों की धान का अधिक तौल किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर वे धान खरीदी केन्द्र पहुंचे थे। इस दौरान धान उपर्जान केन्द्र मोहगांव धपेरा कर्मचारियों के साथ गाली गलौच व मारपीट करने का आरोप मुंजारे पर लगा है। सोसायटी कर्मचारी नंदकिशोर दशरिए की शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित चार लोगों पर धारा 296, 115 (2) 351 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 294,323, 506, 34 आईपीसी के मामला दर्ज भी किया हुआ है। पुलिस के अनुसार मुंजारे की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वारासिवनी कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के निर्देशानुसार आगामी प्रक्रिया की जाएगी।
Hindi News / Balaghat / मारपीट के आरोप में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार