पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सर्वाधिक सर्द रहने वाले सीकर जिले के फतेहपुर में जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री रहा वहीं सर्दी के मामले में अब तक प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे जोबनेर में रविवार को तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई। जोबनेर में रविवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 5.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 22.6 रहा। जोबनेर में पिछले तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले सर्दी के इस सीजन में जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है। वहीं फतेहपुर में भी अभी भी सर्दी का सितम अभी भी बरकरार है।
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर (Jobner Weather) की मौसम वेधशाला के पर्यवेक्षक सोहन जाखड़ ने बताया जोबनेर में अभी न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है। मौसम थोड़ा खुलने व दिन में धूप में तेजी से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग व जानकारों का कहना है कि अभी सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं में कमी के कारण नश्तर चुभोती सर्दी से जरूर कुछ राहत मिली है, लेकिन सर्दी कम नहीं हुई है और कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा। (Meteorological Department warns, winter season will continue in Rajasthan)
राजस्थान में देश के उत्तरी इलाकों में होने वाली बर्फबारी का भी खासा असर रहता है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के उपरी इलाकों में इनदिनों बर्फबारी जारी है। वहां के मौसम का असर राजस्थान को भी प्रभावित करता है।