Jal jhulni Ekadashi: दूदू जिले के साली ग्राम स्थित गोविंद सागर तालाब पर इस वर्ष जलझूलनी एकादशी का आयोजन अत्यंत भव्यता और श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधे गोविंद, बांके बिहारी, सीताराम जी, और वराह अवतार भगवान की सजी-धजी अलौकिक झांकियों ने इस वर्ष पूर्ण भरे तालाब के पवित्र जल में जल विहार किया। यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बना।
प्रदेशभर में साली ग्राम का यह आयोजन अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ झांकियों को पानी में डोलाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। भक्तजन स्वयं तैरते हुए झांकियों को अपने हाथों से खींचकर तालाब के बीच स्थित टापू पर ले जाते हैं, जहाँ विधिवत पूजा की जाती है। इसके पश्चात झांकियां विभिन्न घाटों से होकर पुनः गोविंद घाट पर वापस लाई जाती हैं, जहाँ भव्य आरती का आयोजन होता है।
हजारों की संख्या में आस-पड़ोस के गांवों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इस दिव्य आयोजन का आनंद लिया और भगवान की झांकियों के जल विहार के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया। तालाब के किनारे की गई पूजा, भक्ति संगीत, शंखनाद और घंटियों की मधुर ध्वनि ने इस धार्मिक कार्यक्रम को अत्यंत पवित्र और भव्य बना दिया।