यह भी पढ़ें: पत्रिका स्पेशल: लॉकडाउन में बदल गया कन्या पूजन का तरीका, अलग-अलग जगहों पर ऐसे की गई पूजा-अर्चना
बागपत की दो बहनों ने भी अपने बचपन की सारी कमाई पुलिस विभाग को सौंप दी है। दो नन्नी बहनों ने अपनी गुल्लक से 55 हजार रूपये की राशी एसपी बागपत को अपने पिता के माध्यम से भेजी हैं। बेटियों ने अपना संदेश भेजा कि पुलिस अंकल हम अपके पास नहीं आ सकते, क्योंकि मोदी अंकल ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहने के लिए कहा है। इसलिए हम अपने पापा को अपके पास भेज रहे हैं। आप इन पैसों से उन पुलिस अंकल की मदद कर दो, जो दिन-रात हमारे लिए डयूटी दे रहे हैं। क्योंकि मैंने सुना है कि उनके पास मास्क भी नहीं है।
यह भी पढ़ें: क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध ने सुसाइड कर दे दी जान
ये बच्चीयां भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी पिछड़ा मार्चे के सदस्य संजय प्रजापति की दो बेटियां दिव्यांसी (10) कीर्तिका(14) हैं, जो पिछले कई वर्षो से अपनी गुल्लक में पैसे जमा करती आ रही हैं। संजय प्रजापति का कहना है कि वो हर महीने अपनी पॉकेट से एक हजार रूपये अपनी बेटियों को दे देते हैं, जिनको वो जोड़ती चली आ रही हैं। दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी पर सुना था, जो सभी से मदद की अपील कर रहे थे। उसी समय से दोनों बेटियां अपनी गुल्लक को मोदीजी को देने की बात कर रही थी। बेटियों के कहने पर उन्होंने उनकी गुल्लक से निकले 55 हजार रूपये और अपनी और से सैनिटाइटजर और मास्क एसपी बागपत को सौंपे हैं।