scriptकोरोना से लड़ने के लिए बेटियों ने पुलिस को सौंप दी 55 हजार की गुल्लक | young sister donate 55 thousand for corona fund in baghpat | Patrika News
बागपत

कोरोना से लड़ने के लिए बेटियों ने पुलिस को सौंप दी 55 हजार की गुल्लक

बच्चियां बोलीं, पुलिस अंकल इन पैसों से पुलिस के लिए मास्क खरीद लेना

बागपतApr 04, 2020 / 01:24 pm

Iftekhar

,

,,,

बागपत. लॉकडाउन से समाज के गरीब और बेसहारा लोगों पर आए संकट से निपटने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मांगे जा रहे सहयोग में हर कोई भागीदार बनने का प्रयास कर रहा है। उनके नाम से बच्चे भी इतने प्रभावित है कि वे अपनी सारी दौलत उन योद्धाओं पर लुटा देना चाहते हैं, जो आपदा की इस घड़ी में अपने परिजनों की प्रवाह किये बिना दुसरों की जान बचाने में लगे हुए हैं। टीवी पर समाचार के माध्यम से बच्चे भी कोरोना संक्रमण के खतरे को भांप चुके हैं। यही वजह है कि अपने नन्हें हाथों से सबका दिल जीत रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पत्रिका स्पेशल: लॉकडाउन में बदल गया कन्या पूजन का तरीका, अलग-अलग जगहों पर ऐसे की गई पूजा-अर्चना

बागपत की दो बहनों ने भी अपने बचपन की सारी कमाई पुलिस विभाग को सौंप दी है। दो नन्नी बहनों ने अपनी गुल्लक से 55 हजार रूपये की राशी एसपी बागपत को अपने पिता के माध्यम से भेजी हैं। बेटियों ने अपना संदेश भेजा कि पुलिस अंकल हम अपके पास नहीं आ सकते, क्योंकि मोदी अंकल ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहने के लिए कहा है। इसलिए हम अपने पापा को अपके पास भेज रहे हैं। आप इन पैसों से उन पुलिस अंकल की मदद कर दो, जो दिन-रात हमारे लिए डयूटी दे रहे हैं। क्योंकि मैंने सुना है कि उनके पास मास्क भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध ने सुसाइड कर दे दी जान

ये बच्चीयां भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी पिछड़ा मार्चे के सदस्य संजय प्रजापति की दो बेटियां दिव्यांसी (10) कीर्तिका(14) हैं, जो पिछले कई वर्षो से अपनी गुल्लक में पैसे जमा करती आ रही हैं। संजय प्रजापति का कहना है कि वो हर महीने अपनी पॉकेट से एक हजार रूपये अपनी बेटियों को दे देते हैं, जिनको वो जोड़ती चली आ रही हैं। दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी पर सुना था, जो सभी से मदद की अपील कर रहे थे। उसी समय से दोनों बेटियां अपनी गुल्लक को मोदीजी को देने की बात कर रही थी। बेटियों के कहने पर उन्होंने उनकी गुल्लक से निकले 55 हजार रूपये और अपनी और से सैनिटाइटजर और मास्क एसपी बागपत को सौंपे हैं।

Hindi News / Bagpat / कोरोना से लड़ने के लिए बेटियों ने पुलिस को सौंप दी 55 हजार की गुल्लक

ट्रेंडिंग वीडियो