दरअसल, मामला रमाला थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर माजरा गांव का है। जहां गांव में ही रहने वाले दो परिवारों शौकीन पाल ओर रविन्द्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामले का निस्तारण करने के लिए पहुंचे दरोगा नत्थू सिंह ने मौके पर जाकर वहां पर महिलाओं के साथ अभद्रता की है। एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ जमकर हंगामा किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दरोगा का वीडियो गांव के ही किसी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। एएसपी बागपत ने पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ बडौत को जांच सौंपी है और जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामला 5 दिन पुराना है। दरोगा एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं और पुरुषों को बेवजह थाने में बन्द कर महिलाओं के साथ गालीगलौच व अभद्रता की है।