scriptमोदी के मंत्री के सामने रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचा मजबूर पिता, पुलिस ने देखते ही उठाया एेसा कदम- देखें वीडियो | victim father stand front of bjp minister and blamed constable | Patrika News
बागपत

मोदी के मंत्री के सामने रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचा मजबूर पिता, पुलिस ने देखते ही उठाया एेसा कदम- देखें वीडियो

-बेटे की कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में हुर्इ थी मौत, रुपये न मिलने पर की कार्रवार्इ की मांग

बागपतMar 06, 2019 / 11:45 am

Nitin Sharma

news

भाजपा मंत्री के सामने रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचा मजबूर पिता, पुलिस ने देखते ही उठाया एेसा कदम- देखें वीडियो

बागपत।जहां एक तरफ योगी सरकार अपराध कम करने से लेकर लोगों की समस्याआें को जड़ से मिटाने का दम भरती हैं।वहीं एक शख्स मंगलवार को प्रोग्राम के दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री आैर जिलाधिकारी के सामने एक पिता रोते हुए अपनी फरियाद लेकर पहुंचा गया।लेकिन उसकी गुहार सुनने की जगह मंत्री ने उसे आश्वासन देकर चलता कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे मंच से उतार लिया।

यह भी पढ़ें

लड़की को बात करते देख गुस्साएं प्रेमी ने दे दी एेसी खौफनाक सजा- देखें वीडियो

बेटे के हादसे के बाद थाने चौकी से लेकर प्रशासन अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पिता

दरअसल मंगलवार को बागपत में केंद्रीय मंत्री डाॅ सत्यपाल सिंह प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना का शुभारंम्भ करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंच पर जिलाधिकारी आैर एसपी भी मौजूद थे। इसी दौरान एक मजबूर पिता रोते हुए मंच पर चढ़ गया। पीड़ित आेमकार सिंह के पुत्र दयानंद आर्य की 26 फरवरी को दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर सिसाना गांव के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब उसके बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई। उसकी जेब में 40 हजार रुपये थे। सड़क हादसे के बाद तुरंत बाद पुलिस पहुंच गर्इ थी। पुलिस ने ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद उनके बेटे की जेब से मिले ४० हजार रुपये गायब कर दिये गये।आरोप है कि पुलिस कांस्टेबल इलियास उसके बेटे का हेल्मेट बैल्ट, घडी , जूते व पर्स सहित सभी सामान कही रखकर चला गया। इसके बाद से उन्हें बेटे की जेब में रखे 30 हजार व पर्स से रखे 14000 हजार रुपये समेत उसके एटीएम, आधार कार्ड व पेन कार्ड अब तक नहीं मिले हैं। अपनी इसी गुहार को लेकर पीड़ित थाने से लेकर चौकी के चक्कर लगाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचा।

पुलिसकर्मी के खिलाफ की कार्रवार्इ की मांग

अपनी शिकायत लेकर पीड़ित पिता प्रशासन से लेकर शासन तक न्याय की गुहार लगा रहा है। मंगलवार को भी पीड़ित रोता हुआ कार्यक्रम के बीच में केंद्रीय मंत्री डाॅ सत्यपाल सिंह के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपीयों के खिलाफ कारवाई की मांग की। जिस पर मंत्री ने दुर से बैठकर ही उसको न्याय का आश्वास तो दे दिया, लेकिन इसी दौरान कोतवाल बागपत उसको वहां से पकडकर ले गये। पीड़ित को वहां से भगा दिया। पीड़ित कलेक्ट्रेट परिसर में रोता रहा। पीड़ित ने न्याय न मिलने पर परिवार सहित मृत्यु की मांग की हैं। वही मामले को लेकर जब प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गर्इ, तो उन्होने मामले में बोलने से इंकार दिया।

Hindi News / Bagpat / मोदी के मंत्री के सामने रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचा मजबूर पिता, पुलिस ने देखते ही उठाया एेसा कदम- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो