चीन के नेनटोंट यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली ये दो सगी बहनें खेकड़ा कस्बे के प्रतिष्ठित डाक्टर अफजल अहमद की बेटियां सुमैरा और माहिरा है। चीन में एमबीबीएस की पढाई कर रही है। माहिरा प्रथम वर्ष और सुमैरा फाइनल ईयर की छात्र है। दानों बहनों को जनवरी माह में अपने परिवार के साथ मक्का मदीना जाना था। जिसकी वजह से ये चीन से लौटकर आई थी। चीन से लौटने के बाद में डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था। जिसके बाद ये परिवार के साथ मक्का मदीना चली गई। इसी बीच चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस फैलने से कोहराम मच गया।
डर की वजह से दोनों छात्राएं चीन नहीं लौटी। दो महीने बीत जाने के बाद अब वह यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढाई कर रही है। पिता डॉ. अफजल अहमद ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने एडवाइजरी जारी कर वायरस का प्रकोप समाप्त होने तक घर रहने की सलाह दी हैं।