scriptCorona Virus: ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर हुई MBBS की ये छात्राएं | Students studying online due to corona virus | Patrika News
बागपत

Corona Virus: ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर हुई MBBS की ये छात्राएं

Highlights
. दो बहनें डाक्टर बनने के लिए गई थी चीन . पिता भी चलाते है क्लिीनिक . मक्का मदीना जाने के लिए लौटी थी भारत

बागपतMar 15, 2020 / 10:39 am

virendra sharma

corona.jpg
बागपत। जनपद के खेकड़ा कस्बे की दो बहनें डाक्टर बनने के लिए चीन गई थी। परिवार के साथ मक्का मदीना जाने के लिए भारत आई थी। कोरोना के खौफ के चलते दोनों बहनें यूनिवर्सिटी नहीं जा रही। अब ऑनलाइन पढाई करने को मजबूर है। इनके पिता भी डाक्टर है और क्लिीनिक चलाते है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: मेरठ के मेडिकल कालेज में शुरू होगी कोरोना की जांच, 6 घंटे के भीतर मिल जाएगी रिपोर्ट

चीन के नेनटोंट यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली ये दो सगी बहनें खेकड़ा कस्बे के प्रतिष्ठित डाक्टर अफजल अहमद की बेटियां सुमैरा और माहिरा है। चीन में एमबीबीएस की पढाई कर रही है। माहिरा प्रथम वर्ष और सुमैरा फाइनल ईयर की छात्र है। दानों बहनों को जनवरी माह में अपने परिवार के साथ मक्का मदीना जाना था। जिसकी वजह से ये चीन से लौटकर आई थी। चीन से लौटने के बाद में डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था। जिसके बाद ये परिवार के साथ मक्का मदीना चली गई। इसी बीच चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस फैलने से कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

Moradabad: स्कूल बस से तस्करी हो रही थी शराब, ऐसे खुला राज

डर की वजह से दोनों छात्राएं चीन नहीं लौटी। दो महीने बीत जाने के बाद अब वह यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढाई कर रही है। पिता डॉ. अफजल अहमद ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने एडवाइजरी जारी कर वायरस का प्रकोप समाप्त होने तक घर रहने की सलाह दी हैं।

Hindi News / Bagpat / Corona Virus: ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर हुई MBBS की ये छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो