सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे खेल
दरअसल आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर पश्चिमी यूपी व दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आये दिन ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे।ठगी करने वाला गैंग पूरी तरह से सक्रिय था। जिसकी धरपकड़ में जुटी मेरठ एसटीएफ की टीम को गैंग के लोगों के बागपत जिले में होने की सूचना के बाद बागपत के बडौत पहुंची।एसटीएफ टीम ने कोतवाली बडौत पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से बस स्टैंड के पास ठगी गैंग के लीडर को दबोच लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान कानपुर के रहने वाले जितेंद्र यादव के रूप में हुर्इ है।वहीं एसटीएफ ने आराेपियों के साथ अजय,अनुज व बालकृष्ण समेत 7 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास से पुलिस ने कुछ युवकों के आधार कार्ड ,मार्कशीट ,सनद ,पहचान पत्र , चेक व एक स्विफ्ट कार बरामद की है।फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।