घर के मैन दरवाजे पर लगा हुआ था ताला
एएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर पुराने कस्बे में तीन मकानों में पशु कटान होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मकानों के बाहर ताले लगे थे, लेकिन एक मकान से नाली के रास्ते खून बहार आ रहा था। इसके बाद मकानों के ताले तोड़े गये, तो मकान के अंदर बने गोदामों में पशुओं के अवशेष भरे थे। इस मामले में कोतवाली में चार लोगों के विरूद्ध गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
देश में सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है यूपी का यह महानगर
पुलिस ने देर रात आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रात ही छापा मारी कर इनाम, सलमान और कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नईम भागने में सफल रहा। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा उन लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी, जो पशु कटान कराने में लिप्त हैं। उनको भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं पशु कटान के दो आरोपी कल्लू व इनाम की हवालात में अचानक तबीयत खराब हो गई। सीने में तकलीफ की शिकायत करने पर पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भी कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
ट्रैक्टर ने आगे चल रहे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, शीशा तोड़कर सड़क पर जा गिरा चालक – देखें वीडियो
एएसपी ने माना हो रहा है पशु कटान
एएसपी ने स्वीकार किया कि नगर में पशु कटान चल रहा था। लगातार पशु अवशेष मिलना भी इस बात की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि पशु कटान रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। पशु कटाने के मामले में जो लोग पहले जेल जा चुके हैं। उनका सत्यापन कराया जा रहा है और उनकी गतिविधियिों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पशु कटान में लिप्त लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिस क्षेत्र में पशु कटान पकड़ा जाएगा। वहां के थानाध्यक्ष को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।