जानकारी के अनुसार बड़ौत कोतवाली पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को इनपुट मिला था कि एक लाख का इनामी बदमाश जावेद अपने कुछ साथियों के साथ बड़ौत में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही बड़ौत पुलिस टीम व दिल्ली स्पेशल टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और बड़ौत सराय रोड पर सेंट्रो सवार बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो पुलिस कर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें जावेद मारा गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
यह भी देखें: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी ने दिया बड़ा बयान मामले की जानकारी देते हुए बागपत एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जावेद ने पिछले वर्ष सितम्बर में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की लूट के दौरान हत्या कर दी थी। उस पर विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश के पास से एक कारबाईन, बड़ी संख्या में कारतूस, एक पिस्टल और एक गाड़ी बरामद हुई है।