scriptलॉकडाउन में रमजान आने पर मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, पहली बार करेंगे यह काम | Muslims decided not offer Namaz E Taraveeh in mosque during Ramazan | Patrika News
बागपत

लॉकडाउन में रमजान आने पर मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, पहली बार करेंगे यह काम

रमजान में भी मस्जिदों का सूनापन नहीं होगा दूर
घर पर ही अदा की जाएगी तारावीह की नमाज

बागपतApr 21, 2020 / 01:36 pm

Iftekhar

baghpat_1.jpg

 

बागपत. लॉकडाउन रमजान का पवित्र मीहना आने पर प्रशासनिक अधिकारी जनपदभर के थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे धर्मगुरुओं के साथ बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भ्रमण के दौरान खेकड़ा, रटोल, सिंघावली अहीर, चांदीनगर क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के सम्मानित शख्सियतों के साथ बैठकें की गई। वहीं मंगलवार को बड़ौत क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी रहा। बैठक में वक्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों से बाहर न निकलने और रमजान के पवित्र महीने में होने वाली तारावीह की नवाज घरों में ही पढ़ने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

खेकड़ा कोतवाली में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम का कहना था कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। हम सभी को सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी से रमजान माह के दौरान नमाज एवं तारावीह अपने घरों पर ही पढ़ने की अपील की।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कर्ज का ब्याज और बिजली बिल का फिक्स चार्ज माफ करने की उठी मांग

एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान जो लोग बिना वजह इधर-उधर घूमते पाए गए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन से सहयोग की अपील की और अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी, जिसके लिए प्रशासन ने नियमानुसार सहायता करने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Bagpat / लॉकडाउन में रमजान आने पर मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, पहली बार करेंगे यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो