यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
खेकड़ा कोतवाली में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम का कहना था कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। हम सभी को सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी से रमजान माह के दौरान नमाज एवं तारावीह अपने घरों पर ही पढ़ने की अपील की।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कर्ज का ब्याज और बिजली बिल का फिक्स चार्ज माफ करने की उठी मांग
एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान जो लोग बिना वजह इधर-उधर घूमते पाए गए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन से सहयोग की अपील की और अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी, जिसके लिए प्रशासन ने नियमानुसार सहायता करने का आश्वासन दिया।