मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को लेकर जा रही पुलिस के काफिले में घुसी कई स्कॉर्पियो, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
-सुनील राठी दिल्ली की तिहाड जेल से अपने घर पर पूजा में शामिल होने के लिए बागपत के टीकरी गांव पहुंच रहा था
-सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक के लिए पैरोल मिली
कुख्यात सुनील राठी को लेकर जा रही फोर्स के काफिले में घुसी अज्ञात गाड़ियां, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बागपत। पुर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को शनिवार को सात घंटे की पैरोल पर उसके घर लाया गया। वहीं इस दौरान कई गाडियां सुनील राठी और पुलिस के काफिले की बीच आकर घुस गईं। जिसकी इसकी सूचना बागपत कंट्रोल रूम को दी गई, जिससे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।
पूजा में शामिल होने आया राठी यह घटना उस समय हुई जब सुनील राठी दिल्ली की तिहाड जेल से अपने घर पर पूजा में शामिल होने के लिए बागपत के टीकरी गांव पहुंच रहा था। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक के लिए कुख्यात बदमाश सुनील राठी को अपने घर में पूजा में शामिल होने के लिए पैरोल मिली थी।
कड़े सुरक्षा घेरे में लाया गया गांव जिसमें उसको सात घंटे की मौहलत देने लिए व्यापक सुरक्षा घेरे में भेजा गया था। सुनील राठी को पुलिस सुरक्षा में दिल्ली सहारनपुर हाईवे 709 बी के रास्ते टीकरी के लिए भेजा गया। इस दौरान सुनील राठी की सुरक्षा में पुलिस बल और उसके कुछ साथी भी शामिल थे। लेकिन बागपत पहुंचने पर बीच रास्ते में उसके काफिले में कई गाडियां आकर घुस गईं।
स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना जिससे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। सुरक्षा में लगी पुलिस ने आनन- फानन में इसकी सूचना बागपत कंट्रोल रूम को कर दी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और काफिले में घुसी गाडियों की तलाशी ली गई। जिसमें सुनील राठी के ही चाहने वाले निकले। इस मामले में एसपी बागपत शैलेश कुमार पांण्डये का कहना है कि कोई हमला नहीं हुआ है। कुछ गाडियां उनके काफिले में घुस गयी थीं, जिसके कारण गलतफहमी हो गयी थी।
Hindi News / Bagpat / मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को लेकर जा रही पुलिस के काफिले में घुसी कई स्कॉर्पियो, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव