63वें जन्मदिन पर हुआ कार्यक्रम मंगलवार को बागपत नगर के मेरठ रोड स्थित हिना गार्डन में बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 63वें जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि रामवीर कश्यप, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, महावीर प्रधान पहुुंचे थे। सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन पर केक काटा और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान केक को लेकर जहां कार्यकताओं में मारा-मारी मच गई, वहीं कुछ कार्यकताओं ने हर्ष फायरिंग कर दी।
इनके खिलाफ मकदमा दर्ज फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी शैलेश कुमार का कहना है कि जांच में पता चला है कि गोली बसपा नेता धर्मपाल प्रधान ने गोली चलाई थी। इस मामले में कार्यक्रम के संचालक, बसपा नेता धर्मपाल प्रधान और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धर्मपाल प्रधान का लाईसेंस रद्द करने की प्रकिया की जाएगी।