script25 लाख का लालच दिखाकर ठग लिए 35 हजार, शिकार होने से बचने के लिए जरूर पढ़े खबर | cyber criminals cheated 35 thousand in baghpat | Patrika News
बागपत

25 लाख का लालच दिखाकर ठग लिए 35 हजार, शिकार होने से बचने के लिए जरूर पढ़े खबर

ठगों ने 25 लाख की लॉटरी निकलने का दिया झांसा
लॉटरी के पैसे भेजने के नाम पर ऑनलाइन ऐठ लिए 35 हजार

बागपतJan 05, 2020 / 02:33 pm

Iftekhar

online_thagi.jpg

बागपत. कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के गांव वाजिदपुर का एक युवक साइबर क्राईम का शिकार हो गया। ठगो ने उसको 25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा देकर उससे ऑनलाइन 35 हजार 100 रुपये ठग लिए। इस संबंध में पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए दोषियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा का पासपोर्ट पुलिस ने किया जब्त

गांव वाजिदपुर निवासी नरेंद्र कुमार के अनुसार उसके मोबाइल पर गुरुवार को एक कॉल आई और उसे बताया गया कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। उसे पेटीएम से एक खाते में 10 हजार 100 रुपये भेजने को कहा । रुपये भेजने के बाद उसके मोबाइल पर फिर व्हाटसअप कॉल आई और कहा गया कि स्टेट अलग होने के कारण एक लाख रुपये पर एक हजार रुपये देने होंगे और उससे 25 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद शुक्रवार को उसने 25 हजार रुपये और बताये गए खाते में जमा करा दिए। इसके बाद उसके पास फिर कॉल आई और उसे बताया गया कि पैसे बंधन बैंक में उसके खाते में भेज दिए गए हैं, जो अभी होल्ड पर हैं।

यह भी पढ़ें: काली नदी के कचरे में धंसे शोऐब को चार दिन बाद किया गया बरामद, देखने वालों की लगी भीड़

इसके बाद उसने बताये गए नम्बर पर काल की तो उसे बताया गया कि वह 42 हजार रुपये और जमा कराने के बाद ही ऑन होल्ड खत्म होगा और पैसे उसके खाते में पहुंच जाएंगे। इसके बाद युवक को पता चला कि वह साइबर क्राईम का शिकार हो गया है । उसने इस संबंध में एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कहा है कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। उसने एसपी से आरोपियों का पता लगाकर उसनके विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

Hindi News / Bagpat / 25 लाख का लालच दिखाकर ठग लिए 35 हजार, शिकार होने से बचने के लिए जरूर पढ़े खबर

ट्रेंडिंग वीडियो