भारत बंद के आव्हन पर श्रमिक संगठनों ने की देशव्यापी हड़ताल, जुलूस निकालकर जताया विरोध- देखें वीडियाे
जानकारी के अनुसार, लहचैड़ा गांव निवासी प्रमोद ,राहुल और चिंटू दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है । सोमवार देर रात लगभग 9 बजे वह तीनों ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। वह रटौल स्थित लहचैड़ा मार्ग पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान यहां पहले से घात लगाये बैठे तीन बदमाशों ने उन पर लाठी -डंडो से हमला कर दिया। इसकी वजह से तीनों युवकों की बाइक खेत में जा गिरी। बदमाशों ने युवकों से नगदी छीनने का प्रयास किया। तभी सामने से बाइक आती देख बदमाश युवकों का बैग छिनकर तमंचा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गये । बैग में आठ हजार रुपये व अन्य कीमती सामान बताया गया है।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी UPTET की परीक्षा, DM ने ली समीक्षा बैठक
शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस
युवकों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। पीडि़तों के परिजनों ने मामले की सूचना रटौल पुलिस चौकी व डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जंगल मे बदमाशों को काफी तलाशा, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। वही ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और रात्रि गश्त लगाने की मांग की।