कहा- फिंगर भी देखिए और विक्टरी का साइन भी देखिए बड़ौली गांव में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार डॉ. सत्यपाल सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, फिंगर भी देखिए और विक्टरी का साइन भी देखिए। बागपत के नौजवान व जनता अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। पिछले 5 साल में उन्होंने यह महसूस किया है कि सांसद का काम विकास करना भी है। वोट डालने की आजादी भी कोई चीज होती है। उन्होंने महसूस किया है कि अपने प्रतिनिधि से कोई सवाल भी पूछ सकते हैं।
कहा- लोगों ने तय है कि वे परिवारवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के साथ खड़े हैं अजित सिंह पर निधाना साधते हुए उन्होंने कहा, मेरे आने से पहले यहां के लोग अपने सांसद से ये प्रश्न नहीं पूछ पाए कि हमारे बीच में क्यों नहीं आते। हमारे लिए कोई काम क्यों नहीं करते। मैंने अपने क्षेत्र में सबसे पहले आजादी दी है। यहां के लोगों ने तय है कि वे परिवारवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के साथ खड़े हैं। वहां के नौजवान समझदार हो चुके हैं। हमारी भारी बहुमतों से जीत होगी।
संजीव बालियान के बयान पर यह कहा मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के बुर्के वाले बयान पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिया। उन्होंने कहा, जाति और मजहब से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए। प्रशासन को देखना चाहिए कि कोई फर्जी वोट न हो। इसकी तहकीकात की जाए। गमछे पर भाजपा का चिह्न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैंने बूथ में घुसने से पहले उसे उतार दिया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें
patrika Hindi News App .