बता दें कि बागपत पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने 31 अगस्त 2018 को जिले की कमान संभाली थी औऱ सितंबर माह से ही उन्होंने जिले से बदमाशों का सफाया करना शुरू कर दिया था। एक साफ छवि के साथ मेहनत करने वाले और पीड़ितों को न्याय दिलाने में एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने लोगों के दिलों में जगह भी बनाई है। उनके कार्यकाल में पहली मुठभेड़ 25 सितंबर को खेकड़ा में हुई, जहां पुलिस ने बदमाश मुजफ्फरनगर के बदमाश शकील को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद जिले में एकाएक बदमाशों की शामत आ गई।
11 माह के कार्यकाल में एसपी शैलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में करीब 35 मुठभेड़ों के दौरान 80 अपराधियों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया गया, जबकि सवा लाख के इनामी विकास उर्फ फोनी निवासी ककड़ी पुर पचास हजार के इनामी सन्नी व सांसी गिरोह के सरगना 25 हजार हजारी सन्दीप को ढेर किया जा चुका है । इसके अलावा एसपी ने कांवड़ यात्रा समेत अन्य त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने उन्हें सिल्वर मेडल भेंट करने की घोषणा की है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार बागपत के कप्तान शैलेश कुमार पांडे को मेडल भेंट कर सम्मानित करेंगे उनके सम्मान से बागपत जिले के सभी अधिकारियों में खुशी का माहौल है।