scriptBagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा | Baghpat police put innocent Rojedar in lockup, Hindus created ruckus in the police station | Patrika News
बागपत

Bagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा

Bagpat News: मोहल्ले के बेकसूर रोजेदार को पुलिस ने हवालात में बंद किया। रोजेदार को थाने से छुड़वाने के लिए हिंदुओं ने थाने में हंगामा किया।

बागपतApr 08, 2023 / 03:08 pm

Kamta Tripathi

Bagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा

बागपत कोतवाली।

पुलिस की लापरवाही का खामियाजा एक बेगुनाह रोजेदार को भुगतना पड़ा। यहां पुलिस ने वारंटी की जगह एक बेगुनाह रोजेदार को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।

जिसके बाद बेगुनाह को पूरी रात हवालात में काटनी पड़ी। रोजेदार को पुलिस ने हवालात में बंद किया तो मोहल्ले के हिंदू लोग उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए। जहां पर उन्होंने हंगामा किया। मोहल्ले के लोगों के हंगामे के बाद उसे छोड़ा गया।
Bagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा
जानकारी के अनुसार शहर के पुराने कस्बे के रहने आस मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे और उसके वारंट होने की बात कहकर अपने साथ ले जाने लगे।

आसमोहम्मद ने बताया कि उसके खिलाफ कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। वारंट भी दूसरे व्यक्ति के थे। उसने पुलिस वालों से सही नाम देखने के लिए कहा तो उसे पुलिस की गाड़ी बुलाने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर डालेगा प्रभाव

आरोप लगाया कि रोजे से होने के कारण पूरी रात भूखा तड़पता रहा। उसके परिवार वालों ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

सुबह होने पर मोहल्ले के हिंदू लोगों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आसमोहम्मद को छोड़ दिया।
आसमोहम्मद ने कहा कि उसे बिना कारण हवालात में बंद करने वाले पुलिस वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आसमोहम्मद ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर वह एसपी व डीएम से शिकायत करेगा।

Hindi News / Bagpat / Bagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो