आसमोहम्मद ने बताया कि उसके खिलाफ कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। वारंट भी दूसरे व्यक्ति के थे। उसने पुलिस वालों से सही नाम देखने के लिए कहा तो उसे पुलिस की गाड़ी बुलाने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया गया।
Bagpat News: मोहल्ले के बेकसूर रोजेदार को पुलिस ने हवालात में बंद किया। रोजेदार को थाने से छुड़वाने के लिए हिंदुओं ने थाने में हंगामा किया।
बागपत•Apr 08, 2023 / 03:08 pm•
Kamta Tripathi
बागपत कोतवाली।
Hindi News / Bagpat / Bagpat News: बेकसूर रोजेदार को हवालात से छुड़वाने के लिए मोहल्ले के हिंदुओं का थाने में हंगामा