दरअसल गांव बझैड़ी निवासी जूली पुत्री दिनेश का काफी समय से मोनू पुत्र नरेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवती ने परिजनों के सामने मोनू के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई और उन्होंने मेरठ में आर्य समाज मंदिर कंकर खेड़ा में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और शादी का रजिस्ट्रार कायार्रलय में पंजीकरण भी करा दिया।
युवती का आरोप है कि शादी करने के बाद जब वह गांव में पहुंची तो उसके परिवालों ने उसे व उसके पति को मारने का प्रयास किया। गांव वालों ने उन्हें बचाकर गांव से निकाला। इसके बाद वह अपनी ससुराल रठौड़ा आ गई। उसने कहा कि वह अपनी ससुराल में खुशी से रह रही थी। लेकिन उसके मायके वाले उसकी व उसके पति की जान के दुश्मन बनें हुए हैं और उनकी हत्या की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में नव दम्पत्ति ने शुक्रवार को एसपी से शिकायत की और अपनी जानमाल की सुरक्षा कराने की गुहार लगाई।