scriptछुरे के साथ धराया युवक, कीमती मोबाइल जब्त किए | Youth caught with a knife, valuable mobiles confiscated | Patrika News
बड़वानी

छुरे के साथ धराया युवक, कीमती मोबाइल जब्त किए

आरोपित ने से हजारों रुपए मूल्य के मोबाइल भी जब्त

बड़वानीMar 14, 2022 / 01:18 am

harinath dwivedi

छुरे के साथ धराया युवक, कीमती मोबाइल जब्त किए

छुरे के साथ धराया युवक, कीमती मोबाइल जब्त किए

बड़वानी. शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को धारदार छुरे के साथ पकड़ा। उसे पूछताछ के लिए थाने लाए। इस दौरान उसने हजारों रुपए मूल्य के मोबाइल चोरी करने की वारदात कबूली। पुलिस ने मंदसौर जिले के भानपुरा निवासी युवक के कब्जे से 45 हजार मूल्य का मोबाइल, दो हजार रुपए मूल्य का ब्लूटूथ, 15 व 7 हजार रुपए मूल्य के दो अलग-अलग स्मार्ट मोबाइल सहित 60 हजार रुपए मूल्य की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आम्र्स एक्ट सहित चोरी मामले में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। दोनों की मामले में उसे जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित 19 वर्षीय सुनील पिता मोहन नाथ निवासी ग्राम आरन्या तहसील भानपुरा जिला मंदसौर को पकड़ा। उसके कब्जे से छुरा जब्त किया और 25(बी) आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की। इस दौरान आरोपित ने से हजारों रुपए मूल्य के मोबाइल भी जब्त किए। जिसे आरोपित ने बड़वानी व आलीराजपुर से चुराना बताया। पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को ही शहर की सुख विलास कॉलोनी निवासी जनार्दनसिंह पिता गजराजसिंह ठाकुर ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गुरुद्वारा काम्पलेक्स स्थिति मोबाइल दुकान से मोबाइल व ब्लुटूथ चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मोबाइल चोरी की वारदात कबूलीहजारों के मोबाइल किए चोरी
थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि धारदार छुरे के साथ धराए आरोपित ने पूछताछ में बड़वानी के गुरुद्वारा काम्पलेक्स की दुकान से 45 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल व दो हजार रुपए मूल्य का ब्लूटूथ सहित आलीराजपुर क्षेत्र से चुराए 15 हजार व 7 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त उसकी 60 हजार रुपए मूल्य की बाइक भी जब्त की। आरोपित को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित डेरे वालों के साथ रहता था। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घूमता था। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक अजमेरसिंह अलावा, रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र परिहार, प्रशांत मिश्रा, योगेश पाटिल शामिल थे।

Hindi News / Badwani / छुरे के साथ धराया युवक, कीमती मोबाइल जब्त किए

ट्रेंडिंग वीडियो