शनिवार से लापता थे दोनों
बड़वानी जिले के सुस्तीखेड़ा गांव के रहने वाले युवक मुकेश की सगाई कुछ महीनों पहले एक युवती से हुई थी। सगाई के बाद दोनों बड़वानी में किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार दोपहर को मुकेश का भांजा दीपक जब उनके कमरे पर पहुंचा तो वहां दोनों नहीं मिले। कमरे में दीपक को एक लेटर मिला था जिसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि रविवार सुबह सूचना मिली कि धाबा बावड़ी के पास एक बाइक खड़ी है। पुलिस ने गुम युवक के परिजनों को सूचित किया। बाइक के आसपास वन क्षेत्र में तलाश करने पर पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे पर पाए गए। एक अर्थी पर हुई दोनों की अंत्येष्टि
कपल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि मरने के बाद उनकी एक ही अर्थी पर अंत्येष्टि की जाए जिसके कारण पोस्टमार्टम के बाद जब रविवार दोपहर को परिजन को युवक-युवती के शव सौंपे गए तो परिजन ने एक अर्थी पर ही दोनों की अंत्येष्टि की। मृतक युवक पूर्व मंत्री प्रेम सिंह पटेल का रिश्तेदार था इसलिए सूचना मिलते ही वो भी मौके पर पहुंचे और अंत्येष्टि में भी शामिल हुए। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि शहर में किराए से रहने वाले युवक की गुमशुदगी के लिए एक दिन पूर्व आवेदन मिला था। उसमें बाइक के नंबर भी थे। रविवार सुबह युवक-युवती के शव पाए गए। युवक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच की जा रही है।