scriptएमपी में घर लौटते वक्त बीवी की आंखों के सामने पति का कत्ल | MP NEWS Husband murdered in front of wife over money transaction | Patrika News
बड़वानी

एमपी में घर लौटते वक्त बीवी की आंखों के सामने पति का कत्ल

MP NEWS: रात में पैसे लेकर पत्नी के साथ बाइक से घर लौटते वक्त रास्ते में बदमाशों ने किया हमला, पैसे छीनकर भागे…।

बड़वानीDec 01, 2024 / 06:13 pm

Shailendra Sharma

BADWANI
MP NEWS: मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पैसों के लिए पत्नी की आंखों के सामने उसके पति की हत्या कर दी गई और बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था जिसके कारण पत्नी बदमाशों को पहचान नहीं सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। मृतक के परिवारवालों ने पैसों के लेनदेन में हत्या किए जाने की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बीवी के सामने पति का कत्ल

घटना बड़वानी जिला मुख्यालय के कुक्षी बायपास की है जहां शनिवार की रात सेंगाव का रहने वाला मोहन काग अपनी पत्नी के साथ छोटी कसरावद से बाइक से 50 हजार रुपए लेकर लौट रहा था। बायपास पर चौकड़ी पर पहुंचते ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक चला रहे मोहन के सिर पर डंडे से वार किया और उससे 50 हजार रूपए लेकर भाग गए। सिर पर डंडा लगने के कारण मोहन काग की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

बैंक में बैठी इंतजार करती रही मां और बेटी कर गई कांड



पैसों के लेन देन में हत्या का आरोप


वहीं इस घटना का पता चलते ही मृतक मोहन के परिवार व समाज के लोगों की भीड़ पोस्टमार्टम रूम के बाहर लग गई। परिवार के लोगों ने पैसों के लेन देने में मोहन की हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि जिन लोगों से पैसा लेने मोहन गया था उन्हीं ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजन ने पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा।

Hindi News / Badwani / एमपी में घर लौटते वक्त बीवी की आंखों के सामने पति का कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो