कुशीनगर जिले के तमकुहीराज कस्बे के हरिहरपुर स्थित एटीएम को स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी सूचना सुबह पुलिस को दी। एटीएम टूटने की जानकारी पर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार राय, सीओ जितेन्द्र कालरा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि चोर कैश बाक्स के साथ डीवीआर भी उठा ले गए हैं। चुंकि डीवीआर में ही रुपये की निकासी का रिकार्ड रहता है, इसलिए सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि चोरों ने कितने रुपये पर हाथ साफ किया है। बैंक 21.56 लाख रुपये कैश गायब होने की बात कर रहा है। थानाध्यक्ष की सूचना पर एएसपी रीतेश सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसपी ने घटना के पर्दाफाश के लिए पांच टीमें गठित कीं।
इसी बीच डीआईजी जे रवींद्र गौंड भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद तत्काल घटना के खुलासे का निर्देश दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि एटीएम के चेन्नई स्थित हेड आफिस को रात 1.43 बजे ही एटीएम में छेड़छाड़ का पता चल गया था लेकिन वे पुलिस प्रशासन को खबर करने में चूक गए। डीआईजी ने बताया कि एटीएम की देखरेख करने वाली कैश मैनेजमंट सर्विस कंपनी द्वारा पैसा भी डाला जाता है। मंगलवार को कंपनी द्वारा 28 लाख रुपये एटीएम में डाले गए था। कंपनी के सहायक मैनेजर व एटीएम इंचार्ज कमल नारायण सिंह धन निकासी का हिसाब किताब कर रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 21.56 लाख रुपये मौजूद थे, हालांकि सही आंकड़ा बैंक व सीएमएस कंपनी के आगणन के बाद ही पता चल सकेगा।