scriptअंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका | Vartika Singh filed a court petition against Iqbal Ansari | Patrika News
अयोध्या

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका

खबर के मुख्य बिंदु –
– वर्तिका सिंह ने बाबरी मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी पर लगाया है राष्ट्रदोह का आरोप
– 16 सितम्बर को होगी याचिका पर सुनवाई
– 3 सितम्बर को अयोध्या में इकबाल अंसारी के आवास पर हुआ था वर्तिका सिंह से वाद विवाद

अयोध्याSep 13, 2019 / 03:37 pm

अनूप कुमार

अयोध्या : बीते दिनों अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के आवास पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह से हुई तकरार के बाद जहां पुलिस वर्तिका सिंह की भूमिका की जांच कर रही है ,वहीँ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ धारा 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी है | शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या न्यायालय में इस मामले की सुनवाई हुई और इस मुकदमे की अगली तारीख 16 सितंबर को पड़ी है जब कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी |
ये भी पढ़ें – जिस राज्य से गुजरती थी कार उस राज्य का नम्बर प्लेट लगा देते थे शराब तस्कर,अयोध्या में हुई गिरफ्तारी तो सामने आया सच

आपको बता दें कि बीते 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास पर पहुँच कर इकबाल से मुलाक़ात की थी ,जिसके बाद दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया था | जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने वर्तिका को हिरासत में लेने के बाद लखनऊ भेज दिया था । शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता संगीता सिंह ने वर्तिका सिंह की तरफ से पैरवी की | वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया है । फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई 16 सितम्बर को होगी |

Hindi News / Ayodhya / अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो