आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा ?
इस्कॉन बांग्लादेश के हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है वो गलत है। भारत सरकार को इस मजबूत कदम उठाना चाहिए। इस मामले में जब तक सरकार कुछ नहीं कहती या करती है तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय होता रहेगा। जो लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, सरकार और पुलिस उनका समर्थन कर रही है।
आचार्य देवकीनंदन ने दिया था बयान
बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी बयान दिया था। देवकीनंदन ठाकुर ने वीडियो जारी करके सनातनियों से सजग और काम करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में नो सुनवाई नो बेल ओनली ऑन जेल हो रहा है। क्या है पूरा मामला ?
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के धर्म गुरुओं ने आपत्ति व्यक्त की है। सरकार की तरफ से भी इसे लेकर चिंता जताई गई है।