scriptAyodhya Crime : प्रेमिका के प्यार पर भारी पड़ी प्रेमी की मोटरसाइकिल से मोहब्बत बेहद खौफनाक हुआ अंजाम | Unhappy girlfriend To boyfriend attempts suicide In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya Crime : प्रेमिका के प्यार पर भारी पड़ी प्रेमी की मोटरसाइकिल से मोहब्बत बेहद खौफनाक हुआ अंजाम

अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप

अयोध्याSep 09, 2019 / 04:28 pm

अनूप कुमार

Unhappy girlfriend To boyfriend attempts suicide In Ayodhya

Ayodhya Crime : प्रेमिका के प्यार पर भारी पड़ी प्रेमी की मोटरसाइकिल से मोहब्बत बेहद खौफनाक हुआ अंजाम

अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज इलाके में प्रेम प्रसंग के बीच धोखे की एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है | जिसने जहां एक तरफ प्यार के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाने का काम किया है तो दूसरी तरफ एक प्रेमिका की जिंदगी भी खतरे में डाल दी है | फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही प्रेमिका अयोध्या की जिला अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है और पीड़िता का परिवार पुलिस से इंसाफ की गुहार दिल दहला देने वाले मामले में करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग होने के बावजूद प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से आप प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर दिया है | किसी तरह लोगों ने आग बुझाकर प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |
ये भी पढ़ें – आखिर कैसे इतने बेरहम होते जा रहे हैं हम,एक मानसिक बीमार महिला पर भी नही आ रहा रहम


अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप

मिली जानकारी के मुताबिक हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार केवतहिया गांव की रहने वाली एक लड़की का बिरादरी के ही दूर के रिश्तेदार लड़के से प्रेम संबंध था | पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन शादी से पहले प्रेमी ने दहेज में मोटरसाइकिल और नगद पैसे मांग ली है | जिसे पूरा करने की हैसियत उसके परिवार की नहीं थी और जब पीड़िता के पिता ने इनकार किया, तो प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया | इसी से आहत प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर लिया है और बुरी तरह से जल गई है | फिलहाल प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है | एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक घटना की सूचना पीड़िता के भाई द्वारा द्वारा पुलिस को दी गई है | परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना तारुन के पेंडरा गांव में रहने वाले प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Crime : प्रेमिका के प्यार पर भारी पड़ी प्रेमी की मोटरसाइकिल से मोहब्बत बेहद खौफनाक हुआ अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो