अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप
मिली जानकारी के मुताबिक हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार केवतहिया गांव की रहने वाली एक लड़की का बिरादरी के ही दूर के रिश्तेदार लड़के से प्रेम संबंध था | पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन शादी से पहले प्रेमी ने दहेज में मोटरसाइकिल और नगद पैसे मांग ली है | जिसे पूरा करने की हैसियत उसके परिवार की नहीं थी और जब पीड़िता के पिता ने इनकार किया, तो प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया | इसी से आहत प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर लिया है और बुरी तरह से जल गई है | फिलहाल प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है | एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक घटना की सूचना पीड़िता के भाई द्वारा द्वारा पुलिस को दी गई है | परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना तारुन के पेंडरा गांव में रहने वाले प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |