जनपद के थाना कैंट( Cant Ayodhya ) क्षेत्र के मध्य कछार में जब आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा तो उस जगह तो कुछ नहीं मिला लेकिन नाव से जब दोनों टीमें सरयू के उस पार कछार में पहुंची तो आंखें खुली की खुली रह गई।पुलिस की टीम देखते ही अवैध शराब बनाने वाले तो फरार हो गए लेकिन पुलिस की टीम ने लगभग 50 हज़ार कुंतल लहन नष्ट किया और लगभग 500 लीटर शराब बरामद की।दरअसल इस समय सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा होने के बावजूद उस पार माझा में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इसकी गुप्त जानकारी पुलिस को मिली तब डीएम अनुज झा ( DM Ayodhya )और एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ayodhya Ashish Tiwari ) ने संयुक्त टीम बनाकर नदी के उस पार छापेमारी करवाई ।
छापे में कैंट थाने की पुलिस व आबकारी विभाग के 4 इंस्पेक्टर अपनी टीम लेकर नदी के पार पहुंचे। सरयू पार 250 लीटर वाले ड्रम में शराब बनते देख कर अफसर चकित हो गए।पुलिस ने गुप्तारघाट के उस पार जंगल में चल रहे केवल दो ठिकानों को खंगाला। छापे की कार्रवाई का निर्देशन आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह कर रही थी। छापे के दौरान देखा गया कि सरयू पार गोंडा इलाके में कच्ची शराब बनाने की मिनी डिस्टलरी चल रही है। अभी तो केवल दोनों टीमों ने केवल 2 ठिकानों पर अभियान चलाया था ऐसे ही गोंडा के और इलाकों में भी कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग बन कर उभर रहा है ।