scriptदर्दनाक : अयोध्या में एक प्रेम कहानी का हुआ ऐसा दुखद,चार दिन इलाज के बाद प्रेमिका की मौत | Girlfriend commits suicide after being cheated by boyfriend In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

दर्दनाक : अयोध्या में एक प्रेम कहानी का हुआ ऐसा दुखद,चार दिन इलाज के बाद प्रेमिका की मौत

प्यार के रिश्ते में प्रेमी ने खड़ी कर दी थी दहेज़ की दीवार,रिश्ता टूटा तो सहन न कर सकी प्रेमिका

अयोध्याSep 14, 2019 / 09:34 am

अनूप कुमार

अयोध्या : कहते हैं प्यार अगर संवर जाए तो जिंदगी बना देता है लेकिन बिखर जाए तो अंजाम कितना खौफ ना हो सकता है इसकी एक बेहद दर्दनाक शर्मनाक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है अयोध्या ( Ayodhya ) जिले में ,जहां पर प्यार के एक रिश्ते का दुखद अंत हो गया |
ये भी पढ़ें – अयोध्या में बूथ नंबर चार के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,शवों की शिनाख्त करना हुआ मुस्किल इस कदर हो गये क्षत विक्षत

सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले प्रेमी ( Lover ) से जब धोखा मिला तो प्रेमिका ( Girlfriend ) ने इस दुनिया से विदा लेने की ठान ली | खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगा ली | 4 दिनों तक अयोध्या के जिला अस्पताल ( District Hospital Ayodhya ) में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार प्रेमिका ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया और प्रेमिका की मौत के साथ ही एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया | अब पुलिस इस दर्दनाक घटना के लिए जिम्मेदार प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है |
ये भी पढ़ें – दर्दनाक : अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप
प्यार के रिश्ते में प्रेमी ने खड़ी कर दी थी दहेज़ की दीवार,रिश्ता टूटा तो सहन न कर सकी प्रेमिका

जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज ( Haidarganj ) इलाके के जाना बाज़ार ( Jana Bazar ) के एक गाँव में रहने वाली निशा ( बदला हुआ नाम ) का प्रेम संबंध बिरादरी के ही एक युवक से था | काफी समय से दोनों बेहद करीब थे और शादी भी करना चाहते हैं थे | लेकिन न जाने किन परिस्थितियों में दोनों परिवारों के बीच रिश्ता जोड़ने की बात तो हुई ,लेकिन लड़की के द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक प्रेमी ने दहेज में मोटरसाइकिल और पैसे की मांग कर ली | यहीं से प्यार के इस पवित्र रिश्ते को नजर लग गई और हालत यह हो गई रिश्ता टूट गया | इस घटना से प्रेमिका इस कदर आहत हुई कि उसने 4 दिन पहले आत्महत्या करने के लिए खुद को आग लगा ली | इलाज के दौरान जिला अस्पताल में युवती की मौत के बाद पुलिस ( Ayodhya Police ) ने तारुन थाना क्षेत्र के पेंड्रा गांव के रहने वाले प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है |

Hindi News / Ayodhya / दर्दनाक : अयोध्या में एक प्रेम कहानी का हुआ ऐसा दुखद,चार दिन इलाज के बाद प्रेमिका की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो