scriptAyodhya : नींद की एक झपकी और अयोध्या गोरखपुर हाइवे पर ख़त्म हो गयीं चार जिंदगियां | Four people died in a road accident in NH 28 Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : नींद की एक झपकी और अयोध्या गोरखपुर हाइवे पर ख़त्म हो गयीं चार जिंदगियां

अयोध्या में बूथ नंबर चार के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,शवों की शिनाख्त करना हुआ मुस्किल इस कदर हो गये क्षत विक्षत

अयोध्याSep 11, 2019 / 01:35 pm

अनूप कुमार

Four people died in a road accident in NH 28 Ayodhya

Ayodhya : नींद की एक झपकी और अयोध्या गोरखपुर हाइवे पर ख़त्म हो गयीं चार जिंदगियां

अयोध्या : एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत से लोग सहम गए | अयोध्या शहर से सटे लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर एक बोलेरो चालाक की मामूली चूक से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी | वहीँ एक महिला की हालत बेहद नाजुक है | यह दर्दनाक हादसा बुधवार की भोर में हुआ जब गोरखपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस व बिहार से आ चलकर गोरखपुर के रास्ते अयोध्या आ रही बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अयोध्या में बूथ नंबर चार के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,शवों की शिनाख्त करना हुआ मुस्किल इस कदर हो गये क्षत विक्षत


मिली जानकारी के मुताबिक़ बुधवार की भोर में 3:30 पर हुई इस घटना को देखकर लोग सिहर उठे । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन मंगा कर बोलेरो सवार लोगों को रेस्क्यू किया और उनकी डेड बॉडी निकाली व घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो सवार बिहार के सिवान जिले से अमेठी के जगदीशपुर जा रहे थे जबकि कैंट डिपो की बस गोरखपुर जा रही थी | वहीं गंभीर रूप से घायल लगभग 45 वर्षीय महिला का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि महिला गंभीर रूप से घायल है उनकी हालत चिंताजनक है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं |

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : नींद की एक झपकी और अयोध्या गोरखपुर हाइवे पर ख़त्म हो गयीं चार जिंदगियां

ट्रेंडिंग वीडियो