हिलारें मार रहा भक्तों का उत्साह, मंदिर के लिए भारी मात्रा में आ रहा है दान
क्या बोले इकबाल अंसारीसमारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिलने पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि यह भगवान राम की इच्छा थी जो मुझे पहला निमंत्रण मिला। मैं इसे स्वीकार करता हूं। इकबाल अंसारी ने कहा मैं हमेशा से साधु-संतों के बीच रहा हूं। मेरे मन में राम के प्रति बेहद सम्मान है। अंसारी ने कहा मुझे मौका मिला तो मैं पीएम मोदी को रामचरित मानस भेंट करूंगा और उन्हें रामनामी पटका ओढ़ाऊंगा। इक़बाल अंसारी के साथ ही मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब को भी निमंत्रण मिला है। अयोध्या के ही रहने वाले और लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ़ को भी न्योता दिया गया। इन सभी को आमंत्रण राम मंदिर ट्रस्ट के महंत चंपत राय की तरफ से भेजा गया है।
राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाले ऐतिहासिक भूमि पूजन को लेकर अयोध्या उत्सव में लीन है। आयोजन को लेकर हर धर्म के लोगों में खुशी का माहौल है। ट्रस्ट इस कार्यक्रम के जरिए समाज में सर्वधर्म समभाव का संदेश देना चाहता है। इसलिए मुस्लिम और अन्य धर्मों से जुड़े लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। कुछ ऐसे लोगों को भी बुलाया गया है जिन्होंने एक करोड़ का दान दिया है। इनमें प्रतापगढ़ के सियाराम जायसवाल भी शामिल हैं। जिन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई राम को दान कर दी।