जिस राज्य से गुजरती थी कार उस राज्य का नम्बर प्लेट लगा देते थे शराब तस्कर,अयोध्या में हुई गिरफ्तारी तो सामने आया सच
बताते चलें कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है इसके बावजूद हरियाणा से बिहार को धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब शराब सप्लाई की जा रही है। इससे पहले भी अयोध्या में कई बार हरियाणा से बिहार जा रही शराब पकड़ी जा चुकी है। पकड़ी गई होंडा सिटी कार में उत्तर प्रदेश और बिहार की फर्जी नंबर प्लेट पाई गई है। यह गाड़ियां जिस स्टेट से गुजरती है उस स्टेट का फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं ताकि पुलिस समझे कि लोकल गाड़ी है और उसको जाने दे लेकिन मुखबिर की सूचना पर अयोध्या पुलिस ने आज होंडा सिटी कार से अवैध शराब पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त अमित हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है।