scriptकार चलाते समय इन 3 आसान टिप्स को करें फॉलो, नहीं कटेगा चालान | 3 easy driving tips to follow that can save you from challan | Patrika News
ऑटोमोबाइल

कार चलाते समय इन 3 आसान टिप्स को करें फॉलो, नहीं कटेगा चालान

Easy Driving Tips: कार चलाते समय हर कोई चाहता है कि उसका चालान न कटे। पर कई बार लापरवाही में लोग गलती कर बैठते हैं और इस वजह से उनका चालान कट जाता है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके चालान से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में।

Feb 09, 2023 / 06:33 pm

Tanay Mishra

car_driving_tips_to_avoid_challan.jpg

Car driving tips to avoid challan

आज के इस समय में देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के पास कार है। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। कार चलाने वाला हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसका चालान न कटे। ट्रैफिक नियमों का ध्यान न रखने पर लगने वाला जुर्माना ही चालान कहलाता है। कोई भी नहीं चाहता कि उसे जुर्माना देना पड़े। पर लापरवाही में अक्सर ही कई लोग गलती कर बैठते हैं और इस वजह से उनका चालान कट जाता है। सब इससे बचना चाहते हैं और यह काफी आसान है। जी हाँ, कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर कार चलाते समय चालान से बचा जा सकता है।

फॉलो करें ये आसान टिप्स

कार ड्राइव करते समय चालान से बचना कोई मुश्किल या मशक्कत का काम नहीं है। बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके चालान से बचा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं चालान से बचने की उन आसान टिप्स पर।

1. ट्रैफिक सिग्नल को न करें इग्नोर

कार ड्राइव करते समय कभी भी ट्रैफिक सिग्नल को इग्नोर नहीं करना चाहिए। रेड लाइट होने पर हमेशा कार सिग्नल पर रोक देनी चाहिए। येलो लाइट होने पर हमेशा रुकने के लिए तैयार रहना चाहिए और ग्रीन लाइट होने पर ही आगे बढ़ना चाहिए। ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखकर कार ड्राइव करते समय चालान से बचा जा सकता है।

tips_to_avoid_challan.jpg


यह भी पढ़ें

Ola S1 और S1 Air हुए नए वर्ज़न में पेश, जानिए क्या हुआ बदलाव और कितनी होगी कीमत

2. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें साथ

कार ड्राइव करते समय कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर्स, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट आदि हमेशा अपने साथ रखने चाहिए। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के आपको रोकने पर आप उन्हें ये सभी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं और चालान से बच सकते हैं।

3. ज़रुरत से ज़्यादा स्पीड से न करें ड्राइव

कार चलाते समय स्पीड का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है। कभी भी ज़रुरत से ज़्यादा स्पीड से कार ड्राइव नहीं करनी चाहिए। ज़रुरत से ज़्यादा स्पीड से कार ड्राइव करना आपके और रोड पर दूसरे लोगों के लिए तो रिस्की होता है ही, साथ ही ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान भी कट सकता है। इसलिए चालान से बचने के लिए हमेशा सही स्पीड में ही कार ड्राइव करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

कम खर्च में Maruti Suzuki Alto, Swift से लेकर Wagon R तक को खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितना मिल रहा है डिस्काउंट

Hindi News / Automobile / कार चलाते समय इन 3 आसान टिप्स को करें फॉलो, नहीं कटेगा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो