क्या है थाईलैंड पुलिस का अनोखा कदम?
थाईलैंड की पुलिस ने रोड सेफ्टी को प्रमोट करने के लिए जो अनोखा कदम उठाया है उसमें लोगों को एक काम करने के लिए इनाम दिया जाएगा। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाज़िमी है कि किस काम के लिए लोगों को इनाम दिया जाएगा? यह काम है ट्रैफिक नियमों का सबसे खराब तरीके से उल्लंघन (Worst Traffic Violation) करने का वीडियो बनाना। यह कदम थाईलैंड के वार्षिक 7 दिवसीय रोड सेफ्टी अभियान के तहत उठाया गया है। इसमें ट्रैफिक नियमों का सबसे खराब तरीके से उल्लंघन करने का सबसे बढ़िया वीडियो बनाने वाले 7 लोगों को इनाम दिया जाएगा।
New Year पर ड्रिंक एंड ड्राइव पड़ सकता है भारी, भूलकर भी न करें यह गलती
क्या है इनाम?ट्रैफिक नियमों का सबसे खराब तरीके से उल्लंघन करने का वीडियो बनाने पर इनाम के रूप में 7 लोगों को 10,000 बाहत दिए जाएंगे। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 24,000 रुपये है।
क्या है इस कदम की वजह?
थाईलैंड में रोड सेफ्टी एक बड़ी समस्या है। ओवर स्पीडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते हर साल यहाँ कई रोड एक्सीडेंट्स होते हैं और इनमें कई लोगों की जान जाती है। रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड में हर साल रोड एक्सीडेंट्स से औसतन 22,000 लोगों की मौत होती है। पिछले 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच थाईलैंड में 2,707 रोड एक्सीडेंट्स हुए, जिनमें 333 लोगों की मौत हो गई और 2,672 लोग घायल हुए। रोड सेफ्टी के इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए ही थाईलैंड की पुलिस ने यह कदम उठाया है।