फोन की स्क्रीन और कार के बम्पर में आया क्रैक
तेज़ रफ्तार में दौड़ती हुई कार की जब किसी फोन से टकराती है, तो फोन के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। एक ट्विटर यूज़र ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। @marvelwonderkat नाम के इस यूज़र ने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि 70mph (113kmph) की रफ्तार से चल रही उसकी टेस्ला कार से उसका iPhone 13 Pro Max गिर गया और बाउंस होकर कार से टकराया। इस टक्कर से यूज़र के फोन के टुकड़े-टुकड़े तो नहीं हुए, पर इसकी स्क्रीन में एक बड़ा क्रैक आ गया। पर सिर्फ इतना ही नहीं, इस टक्कर से यूज़र की टेस्ला कार के बम्पर पर भी बड़ा क्रैक आ गया, जो हैरानी की बात है। यूज़र ने इस टक्कर से फोन और कार को हुए नुकसान की तस्वीरें शेयर की।
यह भी पढ़ें – इन गाड़ियों ने इस साल देश में मचाई धूम, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेन्स से बनाया लोगों को दीवाना
आईफोन 13 की मज़बूती
ऐप्पल कंपनी दावा करती है कि आईफोन 13 कंपनी का अब तक का बनाया हुआ सबसे मज़बूत आईफोन है, जो इस टक्कर से साबित भी हो गया है। इस तरह की टक्कर में जहां फोन के परखच्चे उड़ जाते हैं, वहां सिर्फ स्क्रीन टूटने से इसकी मज़बूती पता चलती है। हालांकि यह ज़रूरी नहीं, कि रिपेयर से इस आईफोन 13 प्रो मैक्स को पूरी तरह सही किया जा सके। पर क्या इससे यह भी साबित होता है कि टेस्ला कार मज़बूत और सुरक्षित नहीं है? बिलकुल भी नहीं।
यह भी पढ़ें – बड़ी फैमिली के लिए मिलेगा बेस्ट ऑप्शन, आ रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां, कम्फर्ट के साथ परफॉर्मेन्स भी दमदार