नई बजाज CT 125X में क्या होगा खास
अभी तक जो तस्वीरें और वीडियो लीक हुए हैं उनके आधार पर बात करें तो नई CT 125X का डिजाइन एक दम वैसा ही होगा जैसा मौजूदा CT 110X का है, डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा, इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि यह उसी मॉडल पर भी बेस्ड है। लेकिन जो बदलाव होगा वो उसमें लगे इंजन का होगा।
इंजन और पावर
ऐसी संभावना है कि बजाज ऑटो नई CT 125X में उसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जोकि इस समय मौजूदा पल्सर 125 और पल्सर NS125 को पावर दे रहा है क्योंकि कंपनी के पास कोई और इंजन नहीं है। खैर यह इंजन 11.6 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई CT 125X में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
कितनी होगी कीमत
इस समय बजाज की मौजूदा CT 110X की एक्स-शो रूम कीमत 66,298 रुपये है तो ऐसे में नई CT 125X की कीमत 74,000 से 76,000 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। देखना होगा बजाज इस बाइक को कब तक लॉन्च करेगी।