scriptहीरो-हार्ले की पहली बाइक भारत में हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर | Hero- Harley Davidson X440 launched in India at Rs. 2.29 lakh | Patrika News
ऑटोमोबाइल

हीरो-हार्ले की पहली बाइक भारत में हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर

Harley Davidson X440: सोमवार को हार्ले-डेविडसन X440 बाइक लांच हो गई है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन की ये सबसे किफायती बाइक है। इसे हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले ने मिलकर डिजाइन किया है। आइए नीचे इसकी बाइक की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

Jul 04, 2023 / 11:15 am

Shivam Shukla

Hero- Harley Davidson X440 launched in India

Hero- Harley Davidson X440 launched in India

Harley Davidson X440: मोस्ट अवेटेड हार्ले-डेविडसन X440 बाइक आखिरकार सोमवार यानी 3 जुलाई को इंडिया में लॉन्च हो गई है और इसके साथ ही इसने अपना वर्ल्ड वाइड डेब्यू भी किया है। इंडियन टू-व्हीलर कंपनी हीरो और अमेरिका के दिग्गज बाइक ब्रांड के बीच पार्टनरशिप के तहत इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया है। नई हार्ले-डेविडसन X440 ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश है और तीन वैरिएंट्स में अवलेबल है। इसकी बाइक की स्टार्टिंग प्राइज 2.29 लाख रुपये है। बता दें कि भारतीय बाइक दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक का मॉडल डिजाइन किया है और डिस्टीब्यूशन भी कर रही है।
पावरफुल इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह सिंगल-सिलेंडर, 2 वाल्व यूनिट है। RE के नए 450cc इंजन के विपरीत, हार्ले के नए 440cc इंजन को ऑयल-कूलिंग मिलती है। इन खूबियों के साथ यह 6000 RPM पर 27 bhp की पावर और 4000 RPM पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लंबी दूरी की यात्रा को बनाएगी शानदार
सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल पावर ब्रेक मिलता है। इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी यात्रा को आरामदायक बनाएगी।
harley_davidson_x440_2.jpg
ये हैं खास फीचर्स
HD X440 डिजाइन में नाइटस्टर खूबियां देखने को मिलती हैं। वहीं, विविड वेरिएंट में अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन मिलेंगे। हार्ले बाइक का टॉप-स्पेक S वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स आया है। नई मोटरसाइकिल में कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड की सपोर्ट भी मिलेगा।
रॉयल इंफिल्ड की बाइक्स को देगी टक्कर
फिलहाल इस सेगमेंट को हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड की RE Classic 350 और Meteor 350 जैसी बेस्टसेलर बाइक्स को टक्कर देगी। इस बाइक की तस्वीर रिजीज कर दी गई है।

Hindi News / Automobile / हीरो-हार्ले की पहली बाइक भारत में हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो