scriptCNG गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाएं, फॉलो करें ये आसान टिप्स | Follow these tips to boost mileage of CNG cars | Patrika News
ऑटोमोबाइल

CNG गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाएं, फॉलो करें ये आसान टिप्स

सीएनजी गाड़ियों में पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले बेहतर माइलेज मिलता है। पर इस माइलेज को बढ़ाया भी जा सकता है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाया जा सकता है। क्या हैं ये टिप्स? आइए जानते हैं।

Dec 20, 2022 / 06:47 pm

Tanay Mishra

maruti_suzuki_s-presso_cng.jpg

Disadvantages of CNG Car

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से देशभर में सभी परेशान रहते हैं। कुछ ऐसे मौके भी देखने को मिलते हैं जब इन कीमतों में राहत मिलती है, पर यह ज़्यादा समय की नहीं होती। ऐसे में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों के बीच सीएनजी गाड़ियाँ अच्छा ऑप्शन है। सीएनजी गाड़ियों की कीमत यूँ तो पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों से कुछ ज़्यादा होती है, पर सीएनजी की कीमत पेट्रोल-डीज़ल से काफी कम होती है। ऐसे में कार खरीदने के कुछ समय बाद ही टोटल कॉस्ट के मामले में सीएनजी कार, पेट्रोल-डीज़ल कार की तुलना में ज़्यादा बचत करने लगती है। सीएनजी गाड़ियों का माइलेज भी पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर होता है। पर इसे और भी बेहतर किया जा सकता है।


क्या सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर किया जा सकता है?

अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि क्या सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर किया जा सकता है, तो इसका जवाब है..हाँ। ऐसे कुछ उपाय है, जिनकी मदद से सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इसके लिए कुछ आसान टिप्स पर।

1. कार के एयर फिल्टर को करें रेगुलर साफ

सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर करने के लिए इनके एयर फिल्टर को रेगुलर साफ करना ज़रूरी है। इसके लिए प्रोफेशनल की मदद भी ली जा सकती है। इसके साफ होने से इससे पर्याप्त एयर कंबस्शन चेम्बर में पहुँचती है। इससे एयर-फ्यूल रेश्यो सही बना रहता है, जिससे कार को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलने से सीएनजी कार का माइलेज और बेहतर होता है।


tata_altroz_cng.jpg


यह भी पढ़ें

Hyundai का Tata Punch को टक्कर देने का नया प्लान, नई माइक्रो एसयूवी की दिखी पहली झलक

2. सही टायर प्रेशर का रखें ध्यान

सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर करने के लिए इनके सही टायर प्रेशर का हमेशा ध्यान रखना ज़रूरी है। टायरों में कम एयर प्रेशर होने से इंजन पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है और माइलेज घटता है। ऐसे में टायरों में हमेशा सही एयर प्रेशर बनाए रखना चाहिए। इससे सीएनजी गाड़ियों का माइलेज और बेहतर होता है।

3. कार क्लच को करें समय-समय पर चेक

सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर करने के लिए इनके क्लच को समय-समय पर चेक करना ज़रूरी है। क्लच के सही से काम नहीं करने पर कार के इंजन पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है। ऐसे में क्लच को समय-समय पर चेक करते रहने से इसकी स्थिति सही बनी रहती है और इंजन पर ज़्यादा प्रेशर नहीं पड़ता। इससे सीएनजी गाड़ियों का माइलेज और बेहतर होता है।

4. हमेशा अच्छी क्वालिटी के स्पार्क प्लग का करें इस्तेमाल

सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को और बेहतर करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए। सीएनजी गाड़ियों के इंजन में इग्निशन प्रोसेस के लिए मज़बूत और अच्छी क्वालिटी के स्पार्क प्लग की ज़रूरत होती है। सीएनजी गाड़ियों का इग्निशन टेम्परेचर पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों के इग्निशन टेम्परेचर से ज़्यादा होता है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी के स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करने से और जरुआत पड़ने पर इसे बदलने से सीएनजी गाड़ियों का माइलेज और बेहतर होता है।

cng_car_maintenance.jpeg


यह भी पढ़ें

Mahindra ने की पिछले महीने बम्पर सेल, हुआ 38% का फायदा

Hindi News / Automobile / CNG गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाएं, फॉलो करें ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो