किस काम आता है स्पार्क प्लग?
स्पार्क प्लग का काम कार के इंजन में करंट की सप्लाई करना है। स्पार्क प्लग दो अलग-अलग इलेक्ट्रॉयड को अलग कर इंजन के अंदर इग्निशन सिस्टम को करंट देता है और स्पार्क भी जनरेट करता है। पावर को स्पीड में इसी से बदला जाता है।
Renault का नए साल में ग्राहकों को झटका! बढ़ाने जा रही है कीमतें
स्पार्क प्लग का ध्यान रखने की आसान टिप्स
कार के इंजन के अंदर पाए जाने वाले स्पार्क प्लग का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अक्सर ही इस पर कार्बन जम जाता है, जिस वजह से कार के इंजन की परफॉर्मेंस कम होती है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स की मदद से स्पार्क प्लग का ध्यान रखा जा सकता है।
1. सबसे पहले कार के बोनट को ओपन करें और उसके इंजन में लगे स्पार्क प्लग को आराम से निकाल ले।
2. अब इस पर लगे कार्बन को सावधानी से साफ़ कर ले। इसकी सफाई से यह फिर से अच्छे से काम करने लग जाएगा।
3. अगर आप घर पर स्पार्क प्लग की सफाई न कर पाए, तो सर्विस सेंटर जाकर भी इसे साफ करवा सकते हैं।