scriptओबीसी आरक्षण को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2022 में एकजुट होकर बीजेपी को सिखाएंगे सबक | OM Prakash Rajbhar targets BJP ovet OBC Reservation | Patrika News
औरैया

ओबीसी आरक्षण को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2022 में एकजुट होकर बीजेपी को सिखाएंगे सबक

– औरैया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा

औरैयाAug 20, 2019 / 07:56 pm

Hariom Dwivedi

OM Prakash Rajbhar

ओमप्रकाश राजभर ने साधा निशाना, कहा- अब एकजुट होकर बीजेपी को सबक सिखाएंगे ओबीसी

औरैया. पिछड़ों के आरक्षण को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार आरक्षण के नाम पर अति पिछड़ों और पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया। कहा कि अब इन वर्गों के लोगों को एकजुट होने का समय आ गया है। औरैया के एलजी गार्डन में पिछड़ा वर्ग सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया था। ओम प्रकाश राजभर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
यह भी पढ़ें

एससी/एसटी और पिछड़ों को कोटे में कोटा देने की तैयारी, जातियों में ऐसे होगा आरक्षण में कोटे का बंटवारा

सुभासपा प्रमुख राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग और अति पिछड़ों को आरक्षण के नाम पर उनका शोषण कर रही है। सरकार इन वर्गों के लिए अब तक कुछ भी नहीं किया। इसका सबसे प्रमुख उदाहरण 17 जातियों को अनुसूचित जातियों को शामिल कराने के विषय में झूठ बोलना और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के नाम पर झूठ बोलकर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव जीतना है। राजभर ने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को अपने सम्मान और स्वाभिमान के लिए जागरूक होना होगा और इसके लिए उन्हें एकजुट होने की आवश्यकता है। अब ये वर्ग भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

Hindi News / Auraiya / ओबीसी आरक्षण को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2022 में एकजुट होकर बीजेपी को सिखाएंगे सबक

ट्रेंडिंग वीडियो