scriptगूगल मैप पर अधूरा पुल दिखा रहा था पूरा, बरेली हादसे से सबक लेते हुए औरैया डीएम ने बनवाई दीवार | Patrika News
औरैया

गूगल मैप पर अधूरा पुल दिखा रहा था पूरा, बरेली हादसे से सबक लेते हुए औरैया डीएम ने बनवाई दीवार

बरेली में गूगल मैप की गलत जानकारी के चलते हुए हादसे से सबक लेते हुए औरैया के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधूरे पुलों पर तुरंत कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने गुगल मैप पर पूरा बने अधूरे पुल को दीवार खींचवाकर बंद करवा दिया है।

औरैयाDec 06, 2024 / 08:31 pm

Prateek Pandey

औरैया के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने औरैया-फफूंद मार्ग पर सेंगुर नदी पर अधूरे पड़े पुल का निरीक्षण किया और इस पर दीवार बनवाकर रास्ता बंद करवा दिया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।  

बरेली हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों की कार गूगल मैप की गलत जानकारी के कारण अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई थी। गूगल मैप पर अधूरे रास्ते को पूरा दिखाया जा रहा था जो हादसे का कारण बना था। इस घटना के बाद प्रशासन ने अधूरे पुलों की जानकारी जुटाने और उन्हें सुरक्षित बनाने पर ध्यान दिया।
यह भी पढ़ें

बदायूं मेडिकल कॉलेज में मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, परिवार ने स्टाफ पर लगाया आरोप

औरैया का पुल गूगल मैप पर दिखा रहा था पूरा 

जांच में सामने आया कि औरैया-फफूंद मार्ग पर सेंगुर नदी का पुल अधूरा होने के बावजूद गूगल मैप पर पूरा दिख रहा था। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इसे गंभीरता से लेते हुए वहां दीवार बनवाने और रास्ते को ब्लॉक करने का आदेश दिया। साथ ही गूगल मैप पर भी सुधार कराकर अब इसे अधूरा दर्शाया गया है।  
जिलाधिकारी ने बताया कि पुल के अधूरे हिस्से पर दीवार बनवाकर संकेतक लगाए गए हैं जिनमें साफ लिखा गया है कि आगे मार्ग अवरुद्ध है। साथ ही PWD विभाग को ऐसे अन्य स्थानों की जानकारी जुटाने और सुधार कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Hindi News / Auraiya / गूगल मैप पर अधूरा पुल दिखा रहा था पूरा, बरेली हादसे से सबक लेते हुए औरैया डीएम ने बनवाई दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो